‘मैरिज स्टोरी’ अपनी स्टोरी, डायरेक्शन के अलावा एक्टर्स के काम के लिए भी देखी जा रही है. फिल्म के उन दो सीन का जिक्र करते हैं जो स्ट्रॉन्ग हैं और एक्टर्स का परफॉर्मेंस लाजवाब है. ‘मैरिज स्टोरी’ में चार्ली का रोल एडम ड्राइवर ने किया है. लॉरा डर्न ने ‘मैरिज स्टोरी’ में उस वकील का रोल किया है जो निकोल की तरफ से लड़ती है. निकोल और चार्ली की कहानी नोआ और उनकी पहली वाइफ जेनिफर के तलाक की कहानी से प्रेरित है. बाकी की जानकारी के लिए वीडियो देखें-