हमारे ज़हन में कार्टून हमेशा बच्चों के दिल बहलाने वाले नुस्ख़े की तरह देखा जाता है. जिस तरह के कार्टून्स अब हैं, उन्हें शायद वैसे ही देखा भी जाना चाहिए. हालांकि, हर जनरेशन का ये दावा तो शाश्वत है कि 'हमारे दौर के सिनेमा की बात और थी..' लेकिन एक चीज़, जिसका स्तर अब तक बुलंद है, वो है ऐनिमे. ऐनिमे माने जापान में बनी एनीमेशन पिक्चर या सीरीज़. नारूटो, ड्रैगन बॉल-ज़ी, डेथनोट.. मुमकिन है आपने इनके नाम सुने हों. कम से कम इनके कैरेक्टर्स और गुडीज़ से तो वाक़िफ़ होंगे ही. इसी कलेवर और मान-प्रतिष्ठा का एक और ऐनिमे है, वन पीस (One Piece). देखें वीडियो.