साल 2007. Farah Khan ने ऐसा कारनामा किया जिसकी कल्पना बहुत लोग नहीं कर पाते. वोपूरे Bollywood को एक छत के नीचे ले आईं. ये बात आज के समय में आइरॉनिकल लगती है,जब हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की एकजुटता पर सवाल उठते हैं. खैर Shah Rukh Khan औरDeepika Padukone की फिल्म में ‘दीवानगी दीवानगी’ गाना था. उस गाने में 31 एक्टर्सनज़र आए. रेखा, धर्मेंद्र, जीतेंद्र से लेकर संजय दत्त, विद्या बालन, जूही चावला,काजोल और शिल्पा शेट्टी जैसे स्टार्स एक साथ नज़र आए. वाकई मैजिकल मोमेंट था. एकपॉइंट पर सलमान और शाहरुख गले मिलते दिखते हैं. तीसरे स्टार की एंट्री होने वालीहै. लोगों को लगता है कि खान तिकड़ी पहली बार किसी फिल्म में साथ दिखेगी. तीनों खानदिखते हैं मगर वो सलमान, शाहरुख और आमिर नहीं. बल्कि सैफ अली खान थे. ओरिजनली येकैमियो आमिर को लेकर ही प्लान हुआ था. लेकिन वो नहीं आए. देखें वीडियो.