इस हफ्ते दो मराठी फिल्मों के रीमेक आ रहे हैं. एक तो 'मुळशी पैटर्न' का रीमेक है, जिसे हिंदी में 'अंतिम' नाम से बनाया गया है और जिसमें सलमान ख़ान हैं. दूसरी फिल्म है 'छोरी'. ये भी 2016 में आई एक मराठी फिल्म 'लपाछपी' का रीमेक है. अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ हुई है. 'अंतिम' का रिव्यू तो हमारे साथी यमन आपको देंगे, हमने देखी 'छोरी'. नुसरत भरुचा के कंधों पर टिकी ये हॉरर फिल्म दर्शकों को डराने में कामयाब हुई या नहीं, आज इसी पर बात करेंगे. देखिए वीडियो.