Netflix ने इंडियन सिनेमा को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है. अब से वो फिल्मों के वहीवर्ज़न दिखाएगा, जो भारतीय सेंसर बोर्ड (CBFC) ने थिएटर रिलीज़ के लिए पास किए हैं.कोई एक्सटेंडेड या अनकट वर्ज़न अब आपको नेटफ्लिक्स पर नहीं मिलेगा. शायद ShahrukhKhan की Jawan वो आखिरी हिंदी फिल्म थी, जिसका एक्सटेंडेड वर्ज़न इस प्लैटफॉर्म परदेखने को मिला. मगर अब ऐसा नहीं होगा. अब भारतीय जनता क्या देखेगी और क्या नहीं,इसका फैसला पूरी तरह से सेंसर बोर्ड करेगा. देखें वीडियो.