एक्ट्रेस नीना गुप्ता को कौन नहीं जानता? उनके करियर की पहली पारी हो या दूसरी, उनकी अदाकारी के फैन हर दौर में रहे हैं. तब भी, जब वो पैरलल सिनेमा में उम्दा काम करते हुए अपना नाम बना रही थीं. और अब भी, जब वो 'बधाई हो' जैसी मेनस्ट्रीम फिल्मों में कमाल का काम करते हुए नए फैन बना रही हैं. उनको जानने-पहचानने वाले इस देश में करोड़ों हैं. सिवाय बरेली एयरपोर्ट पर तैनात कुछ सज्जनों को छोड़कर. इन महानुभवों में से कोई नीना गुप्ता जैसी कमाल अभिनेत्री को नहीं पहचानता. देखें वीडियो.