नवाजुद्दीन सिद्दीकी. बॉलीवुड एक्टर. फिल्मों के अलावा वेब सीरीज़ में भी दिखाई दे चुके हैं. नवाज़ ने अपने एक्टिंग गुरु वैलेंटिन तेपलयकोव (Valentin Teplyakov) के निधन पर शोक जताया है. नवाज़ ने साल 1996 में तेपलयकोव के साथ एक नाटक में काम किया था. नवाज़ का मानना है कि इसी नाटक के बाद उन्होंने एक्टिंग की बारीकियां सीखीं. देखिए वीडियो.