डायरेक्टर Siva की फिल्म Kanguva बड़े पर्दे पर रिलीज़ हो चुकी है. इस फिल्म मेंSuriya, Bobby Deol, Disha Patani और Yogi Babu मुख्य किरदार में दिखेंगे. फिल्म कीकहानी 1070 से 2024 के बीच घूमती है. फिल्म में Suriya ने Francis का किरदार निभायाहै जो एक शिकारी है. इस किरदार का अतीत के एक ट्राइबल योद्धा Kanguva से कनेक्शनहै. क्या है इस फिल्म की कहानी, जानने के लिए देखें Kanguva मूवी का रिव्यू.