भारत की सबसे बड़ी एयरलाइंस इंडिगो को कई टैक्स दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.क्योंकि अधिकारियों ने उसकी पेरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन पर CGST एक्ट की धारा 74के तहत FY 2018–19 से 2022–23 के लिए 458 करोड़ से ज्यादा GST जुर्माना लगाया है.इंडिगो एयरलाइंस पर यह जुर्माना क्यों लगाया गया? कंपनी ने क्या जवाब दिया? जाननेके लिए पूरा वीडियो देखें.