ब्लैक एडम’ फिल्म की कहानी शुरू होती है कांदाक नाम के शहर से. वहां एक कीमती धातुहै. जिसके लालच में राजा कुछ लोगों को वो एटेरनियम नाम का धातु ढूंढने को भेजता है.टेथ एडम नाम का एक आदमी वहां तक पहुंच जाता है. लेकिन इसके बदले में उसके परिवार कोमार दिया जाता है. जब टेथ के लिए सब कुछ बुरा चल रहा था. ठीक उसी वक्त उसे शक्तियांमिलती हैं. इन शक्तियों से टेथ कांदाक का चैम्पियन या मसीहा बन जाता है. हालांकिकिसी वजह से टेथ को कैद कर दिया जाता है. ये कहानी खुलती है टेथ की कैद के 5,000साल बाद. कांदाक में बाहरी लोगों ने घुसपैठ की हुई है. देखिए वीडियो.