‘दी लल्लनटॉप’ का सिनेमा स्पेशल शो. जिसका नाम है ‘दी सिनेमा शो’. इसमें आपको बताएंगे सिनेमा की दुनिया की, रोज़ की, तमाम ज़रूरी ख़बरें. आज के शो में जानेंगे- 1. 73वें कांस फिल्म फेस्टिवल की तैयारियां शुरू 2. तापसी पन्नू की 'हसीन दिलरुबा' का टीज़र रिलीज़ 3. मनोज और अली फज़ल की 'रे' का ट्रेलर रिलीज़ 4. फिल्म मेकर चेरन ने 'द फैमिली मैन 2' का किया विरोध 5. मोहित रैना ने चार लोगों के खिलाफ करवाई एफआईआर