एक्टर शाहनवाज प्रधान (Shahnawaz Pradhan) का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है. टीवी से लेकर फिल्मों और ओटीटी तक हरेक मीडियम में धाक जमाने वाले प्रधान की उम्र सिर्फ 56 साल थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक 17 फरवरी को शाहनवाज एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने गए थे. यहीं पर उन्होंने सीने में दर्द की शिकायत की. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया. लेकिन देर रात उनका निधन हो गया.