कबीर ने लिखा है, ‘मन के मते न चलिए’. Sandeep Reddy Vanga ने उनकी बात नहीं मानी.मन के हिसाब से चले और Animal बनाई. उनका मन चाहता था कि फिल्म की कसकर आलोचना हो.वो भी हो रही है. लोग फिल्म को हाउसफुल बना रहे हैं. क्रिटिक्स आलोचना करते हुए कलमसे तेज़ाब उगल रहे हैं. इन दोनों पक्षों के बीच मौज सिर्फ सोशल मीडिया वाले कर रहेहैं. मीम्स की बमबारी हो रही है. सोशल मीडिया पर आए कुछ ऐसे ही रिएक्शन आपको दिखातेहैं. देखें वीडियो.