मैटिनी शो, लल्लनटॉप का दुपहरी में आने वाला डेली सिनेमा शो. मैटिनी शो में आजबारी है स्पॉटलाइट की. स्पॉटलाइट में हम सिनेमा की वो बातें बताते हैं, डिसकस करतेहैं जो फोकस में हैं और जिनका बज़ है. जैसे अभी बज़ ये भी है कि अक्टूबर में कौन सीनई फिल्में और सीरीज ओटीटी पर आने वाली हैं. स्पॉटलाइट में आज हम जानेंगे उन 18फिल्मों और वेब सीरीज़ के बारे में जो सितंबर-अक्टूबर महीने में रिलीज़ होंगी.देखिए वीडियो.