अद्भुत इंडी/आर्थहाउस फिल्म 'घोड़े को जलेबी खिलाने ले जा रिया हूं' के मेकर्स सेलल्लनटॉप सिनेमा के संपादक गजेंद्र सिंह भाटी ने बात की. 8 साल की कड़ी मेहनत के फल'घोड़े को जलेबी खिलाने ले जा रिया हूं' में रघुवीर यादव, रवींद्र साहू, लोकेश जैन,गोपालन और 400 स्ट्रीट लोग शामिल हैं. इसका पहली बार 2018 में MAMI फिल्म फेस्टिवलमें प्रीमियर हुआ और साल 2019 में सनडांस न्यू फ्रंटियर फेस्टिवल के लिए चुनी जानेवाली एकमात्र फिल्म भी थी. देखें वीडियो.