Ranbir Kapoor की फिल्म Animal 1 दिसंबर को रिलीज होने वाली है. ये उनके करियर कीसबसे डार्क फिल्म मानी जा रही है. ऐसा खुद रणबीर भी स्वीकार चुके हैं. बहरहाल 1दिसंबर को ही विकी कौशल की 'सैम बहादुर' रीलीज हो रही है. इसलिए 'एनिमल' के मेकर्सइस पर थोड़ा एज लेने के लिए कुछ अलग प्लान बना रहे हैं. ऐसी खबर है कि इसे यूएसए में'ब्रह्मास्त्र' से भी ज़्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज किया जाएगा. इसके ज़रिए फिल्म कीकमाई को पुश देने की कोशिश की जा रही है. देखें वीडियो.