विद्युत जामवाल की फिल्म 'खुदा हाफिज़ 2' विवादों में फंसती नज़र आ रही है. फिल्मके डायरेक्टर फारूक कबीर के खिलाफ हैदराबाद के दबीरपुरा पुलिस स्टेशन में कंप्लेंटदर्ज हो गई है. उन पर आरोप है कि उन्होंने शिया मुस्लिम समुदाय की धार्मिक भावनाएंआहत की हैं. ये कॉन्ट्रोवर्सी फिल्म के गाने 'हक़ हुसैन' को लेकर खड़ी हुई है.कंप्लेंट में फिल्म से इस गाने को हटाने की मांग की गई है. साथ में ये धमकी दी गईहै कि अगर फिल्म से ये गाना नहीं हटता, तो वो लोग 'खुदा हाफिज़ चैप्टर 2:अग्निपरीक्षा' का देशव्यापी विरोध करेंगे. देखें वीडियो