साल 2022 कन्नड़ स्टार यश के लिए बहुत बड़ा रहा. उनकी मच अवेटेड फिल्म KGF Chapter 2रिलीज़ हुई. फिल्म ने दुनियाभर में करीब 1198 करोड़ रुपए कमाए. सिर्फ पैसे ही नहींकमाए, बल्कि यश के स्टारडम को और भी ज़्यादा पुख्ता कर दिया. हाल ही में उनके इसीस्टारडम का नमूना देखने को मिला. बीती 15 दिसम्बर को फिल्म कम्पैनियन ने बेंगलुरूमें एक इवेंट रखा, जहां उन्होंने यश से बातचीत की. बताया जा रहा है कि इस इवेंट कीऑडियंस में 700 से ज़्यादा लोग शामिल थे.