पैंडेमिक की मार झेलते, टलते-टलाते फाइनली भरपूर हाइप के साथ यश की KGF 2 रिलीज़ हो चुकी है. प्रशांत नील डायरेक्टेड ये फिल्म 2018 में आई चैप्टर 1 की कहानी को आगे बढ़ाती है. गरुड़ा की हत्या करने के बाद KGF में रॉकी का एकछत्रार राज है. मगर यहां पहुंचते-पहुंचते उसने रास्ते में कई दुश्मन बना लिए. अब वो लोग रॉकी को खत्म करके KGF पर खुद कंट्रोल चाहते हैं. वो रॉकी को मारने के लिए अधीरा को ले आते हैं. अधीरा सूर्यवर्धन का भाई है, जिसे लोगों ने मरा हुआ मान लिया था. दूसरी तरफ देश में सत्ता बदल गई है. देश की नई प्रधानमंत्री रमिका सेन तक रॉकी की खुराफात की खबर पहुंच चुकी है. वो किसी भी हाल में उसका साम्राज्य खत्म करना चाहती हैं. किनके हाथों मरता है रॉकी, मरता भी है कि नहीं? रॉकी के इस लालच की वजह क्या थी? जैसे कुछ सवालों के जवाब जानने के लिए KGF चैप्टर 2 देखनी पड़ेगी. देखें वीडियो.