Salman Khan की फिल्म Tiger 3 का ट्रेलर आया. वैसे तो पब्लिक ट्रेलर को पसंद कर रहीहै. मगर एक खास तबका है, जो फिल्म के खिलाफ नकारात्मकता फैला रहा है. कथित तौर परये लोग Shahrukh Khan के फैन्स हैं. क्योंकि उनके सोशल मीडिया हैंडल्स पर शाहरुखखान का नाम और उनकी तस्वीर चस्पा हैं. इन लोगों ने 'टाइगर 3' का ट्रेलर आते हीसलमान को जो बोला, वो तो अलग है. इन्होंने Katrina Kaif के सीन्स को लेकर घिनापाचालू कर दिया है. देखें वीडियो.