Prabhas की फिल्म Kalki 2898 AD के मेकर्स ने अनाउंस किया था कि 10 जून को फिल्म का ट्रेलर आएगा. फिर खबर आई कि शाम के सात बजे ट्रेलर लॉन्च किया जाएगा. लोग इस पर Thala for a reason लिखने लगे. खैर मज़ाक की बात अलग पर 07:15 पर फिल्म का तेलुगु और हिंदी ट्रेलर रिलीज़ हो गया. ‘कल्कि 2898 AD’ के ट्रेलर से लग रहा है कि Amitabh Bachchan का किरदार अश्वत्थामा कहानी के केंद्र में है. जिस तरह बी.आर. चोपड़ा की ‘महाभारत’ में भीष्म पितामह केंद्र में थे, कुछ ऐसा ही रोल यहां अमिताभ बच्चन का होने वाला है. देखें वीडियो.