Kacha Badam हिट होने के बाद सिंगर Bhuban Badyakar का नया पक्का घर बना. मगर अबइसी गाने के चक्कर में उन्हें अपना गांव-घर छोड़कर किराए के मकान में रहना पड़ रहाहै. क्योंकि उन्हें परेशान किया जा रहा है. उनसे लोग अलग-अलग तरीकों से पैसे ऐंठनेकी कोशिश कर रहे हैं. नहीं देने पर उनका सामान लेकर भाग जा रहे हैं. इन्हीं वजहोंसे भुबन बड्याकर किराए के घर में रहने को मजबूर हो गए हैं.