मशहूर कोरियन पॉप बैंड BTS गाना-बजाना छोड़ साउथ कोरिया की आर्मी जॉइन करने जा रहे हैं. BTS को मैनेज करने वाले ग्रुप HYBE ने इस बात की पुष्टि की. उन्होंने ये भी बताया कि फिलहाल बैंड के सबसे सीनियर सदस्य Jin अपने सभी निजी प्लान्स को रोक रहे हैं. 29 साल के जिन अक्टूबर 2022 के आखिर में साउथ कोरियन मिलिट्री से जुड़ेंगे. कोरिया में ये नियम है कि 18 साल से ऊपर के हर पुरुष को कोरियन मिलिट्री में कुछ अरसा सेवा देनी होती है. सबको 18 महीने से लेकर 21 महीने तक का समय मिलिट्री में देना होता है.