शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की नई फिल्म ‘जवान’ रिलीज़ के बाद रिकॉर्ड तोड़ कमाई कररही है. इस फिल्म को एटली ने डायरेक्ट किया है, एटली की यह पहली हिंदी फिल्म है. अबएक इंटरव्यू में एटली ने बताया है कि वह 'जवान' के OTT वर्जन के लिए कुछ खास काम कररहे हैं. उनका कहना है कि OTT वर्जन में सही मात्रा में इमोशन और थ़िऐट्रिकल वर्जनडालने की कोशिश की गई है. देखें वीडियो.