'डार्लिंग्स' कहानी है बदरू की. उसका पति हमज़ा पीता है और उसे पीटता है. भयंकरक्रूरता से पीटता है. रात को पीटता है. सुबह मनाता है और मार खाई पत्नी पिघल जातीहै. अपने पति को गले लगाती है, प्रेम करती है. रात होती है. पति फिर पीटता है.पत्नी पिटती है और पति की सेवा करती है. बदरू की मां उसे समझाती है. पर वो एक केबाद एक तमाम मौके हमज़ा को देती है. और सोने से पहले खाना नहीं, मार खाती है. परअचानक कुछ ऐसा होता है कि बाज़ी पलटती है. चॉल में साथ रहने वाले ज़ुल्फ़ी और अपनी मांके साथ बदरू कुछ प्लान बनाती है. उस प्लान को अंज़ाम देती है या नहीं, या प्लान बदलजाता है? उनका प्लान उन्हें पुलिस स्टेशन पहुंचा देता है. यहां मार कुटाई एक तरफानहीं है, दो तरफा है. यही कहानी है. देखें वीडियो.