03 अक्टूबर को James Cameron की फिल्म सीरीज़ अवतार का दूसरा पार्ट फिर सेसिनेमाघरों में रिलीज़ हो रहा है. दरअसल साल 2025 के अंत में ‘अवतार’ सीरीज़ का तीसराहिस्सा रिलीज़ हो रहा है. लेकिन हाल के ही एक इंटरव्यू में जेम्स ने बताया कि वोतीसरे पार्ट के बाद थोड़ा ब्रेक लेना चाहते हैं. उस ब्रेक के दौरान वो कोई दूसरीफिल्म बनाना चाहते हैं. जेम्स ऐसा क्यों कर रहे हैं? वो फिल्म कौन सी होगी? जाननेके लिए देखिए वीडियो.