उत्तरप्रदेश में एक 38 साल के आदमी को लोगों ने चोरी के इल्जाम में पीट पीट कर मारडाला. लोगों ने उस आदमी पर ड्रोन चोरी का इल्जाम लगाया और घेरकर उसे मारने लगे. इसघटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रह है. इसको लेकर विपक्ष केनेता राहुल गांधी ने योगी सरकार पर क्या कहा? जानने के लिए देखिए वीडियो.