यश जौहर. फिल्म निर्माता और करण जौहर के पिता. यश जौहर ने बतौर निर्माता पहली फिल्मबनाई थी ‘दोस्ताना’ जिसमें अमिताभ बच्चन और शत्रुघ्न सिन्हा लीड रोल में थे. यशजौहर दिल्ली में परिवार का कारोबार छोड़कर मुंबई चले गए. उन्हें आसानी से वहां काममिला नहीं लेकिन एक इत्तेफाक था कि उन्हें मधुबाला की फोटो खींचने को मिल गई औरयहां से कुछ अच्छा होने लगा उनकी जिंदगी में. क्या और कैसे जानिए उनकी जिंदगी केबारे में कुछ दिलचस्प किस्से.