तमाम विरोधों से निकलते हुए रणबीर कपूर-आलिया भट्ट की ब्रह्मास्त्र फाइनली सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है. पिक्चर की एडवांस बुकिंग पर हम पहले भी बात कर चुके हैं. फिल्म के फर्स्ट डे के शो को और एडवांस बुकिंग को ध्यान में रखते हुए अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि पिक्चर पहले ही दिन भयंकर कमाई कर सकती हैं. बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म को बहुत अच्छी ओपनिंग मिली है. 40 से 45 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी के साथ कई थिएटर्स हाउसफुल भी हो चुके हैं. फिल्म मुंबई, दिल्ली एनसीआर, पुणे, हैदराबाद और बैंग्लोर जैसे बड़े शहर में भी बढ़िया चल रही है. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक ब्रह्मास्त्र पहले दिन 25 करोड़ रुपए कमा सकती है. ब्रह्मास्त्र का रिव्यू आप हमारे चैनल पर देख सकते हैं. देखिए वीडियो.