आज कल गोविंदा खबरों में हैं. हॉलीवुड ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘अवतार’ और अपने पुरानेसाथी डेविड धवन के बारे में दिए गए बयानों की वजह से. ‘अवतार’ के बारे में गोविंदाने कहा कि ये फिल्म उन्हें ऑफर हुई थी लेकिन उन्होंने नहीं की. साथ ही डायरेक्टर कोफिल्म का टाइटल ‘अवतार’ भी उन्होंने ही सुझाया था. लेकिन जिस बात ने मार्केट मेंखलबली मचाई है, वो है डायरेक्टर डेविड धवन और गोविंदा के आपसी संबंधों में आई खटास.