Hrithik Roshan और Jr NTR की War 2 इस साल की मोस्ट एंटीसिपेटेड फिल्मों में से एकहै.फैंस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. जूनियर एनटीआर इसी फिल्मसे बॉलीवुड डेब्यू करने वाले हैं. उनके किरदार को लेकर इंटरनेट पर कई बातें चल रहीहैं. बताया जा रहा है कि मूवी में वो साउथ इंडिया रॉ एजेंट के रोल में होंगे. औरऋतिक के साथ उनके मिशन पर काम करेंगे. चलिए बताते हैं कि उनके रोल पर लेटेस्ट अपडेटक्या है? साथ में इस पर भी बात करेंगे कि मेकर्स ने किस सीन के लिए 25 करोड़ रुपयेखर्च किए हैं.