2008 में हॉलीवुड के माने हुए फिल्ममेकर डैनी बॉयल की एक फिल्म आई थी ‘स्लमडॉगमिलियनेयर’. मुंबई के स्लम में पैदा हुए दो भाइयों की कहानी. जमाल और सलीम. बचपनवाले सीक्वेंस में इन दोनों लड़कों का रोल आयुष खेड़ेकर और अजहरुद्दीन मोहम्मदइस्माइल (क्रमश:) ने किया था. फिल्म रिलीज़ हुई और अकैडमी (ऑस्कर) में 8 अवॉर्ड्सजीते. इसी फिल्म के लिए ए.आर रहमान ने ऑस्कर (बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग) और ग्रैमी (किसीफिल्म के लिए लिखा गया सर्वश्रेष्ठ गाना) जीता था. क्या हुआ था, ये खबर इस बारे मेंनहीं बल्कि फिल्म की रिलीज़ के 12 साल बाद क्या हो रहा है, इस बारे में है.