Salman Khan अपनी नई फिल्म सिकंदर की रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. इसी बीचहाल ही में एक विवाद भी खड़ा हो गया है. Atlee और Salman Khan एक साथ एक फिल्मबनाने वाले थे, लेकिन बाद में खबरें आईं कि फिल्म को बंद कर दिया गया है. इस फिल्मसे Allu Arjun का नाम जोड़ा जा रहा है. पहले खबरें थीं कि फिल्म को बजट की वजह सेबंद किया गया है, लेकिन अब इसकी असली वजह सामने आई है. अधिक जानकारी के लिए देखेंयह वीडियो.