नीरज घेवान की फिल्म 'होमबाउंड' को ऑस्कर 2026 में भारत की तरफ से ऑफिशियल एंट्रीबनाकर भेजा गया था. बेस्ट इंटरनेशनल फीचर्स में इसका मुकाबला दुनियाभर की 86 अन्यफिल्मों से हुआ था. अब फिल्म टॉप 15 में जगह बना चुकी है. मगर फाइनल पांच फिल्मोंमें जगह बनाने के लिए इस मूवी को और इंतजार करना होगा. 'होमबाउंड' से पहले केवल 4भारतीय फिल्मों को ही ऑस्कर के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया था. ये कौन सी फिल्म थी? येजानने के लिए वीडियो देखें.