दिया मिर्ज़ा और मोहित रैना ‘काफिर’ वेब सीरीज में एक साथ काम करने जा रहे हैं. इनदोनों एक्टर्स ने दी लल्लनटॉप से बात की और ‘रहना है तेरे दिल में’ और ‘उड़ी’ कीयादें ताज़ा कीं. दिया मिर्ज़ा ने 'रहना है तेरे दिल में' फिल्म का एक बेहतरीन किस्साबताया. वीडियो में देखिए इंटरव्यू का ये हिस्सा.