Himesh Reshammiya की बहुचर्चित फिल्म Badass Ravikumar की कमाई को लेकर अच्छी खबरनहीं आ रही. जनता को फिल्म से काफी उम्मीदें थी. पहले दिन तो 'बैडैस रविकुमार' नेखराब परफॉर्म किया ही था. उम्मीद थी कि वीकेंड पर इसकी कमाई में इज़ाफा होगा. मगरपहले शनिवार को इसकी कमाई और ज़्यादा गिर गई. क्या रहा फिल्म की कमाई का आंकड़ादेखिए वीडियो में.