आज के दी सिनेमा शो में देखिए- 1. हेरा फेरी के निर्माता का कहना है कि अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी के कलाकारों के साथ जल्द ही तीसरे भाग की घोषणा की जाएगी. 2. ZEE5 ने विनीत कुमार सिंह अभिनीत रंगबाज़ के एक और सीज़न की घोषणा की. 3. रणबीर कपूर, संजय दत्त की शमशेरा का टीज़र आउट. 4. राजकुमार राव की हिट: द फर्स्ट केस का ट्रेलर आउट. 5. आरआरआर का हिंदी वर्जन नेटफ्लिक्स पर भारत की सबसे लोकप्रिय फिल्म बन गई है.