Prasanth Varma और Teja Sajja की फिल्म HanuMan बॉक्स ऑफिस पर अच्छा पैसा फोड़ रहीहै. ट्रेड वेबसाइट Sacnilk के मुताबिक फिल्म ने 14 दिनों में करीब 148 करोड़ रुपए काकलेक्शन कर लिया है. फिल्म की हाइप अभी ठंडी नहीं पड़ी है और मेकर्स ने ऑफिशियलीसीक्वल भी अनाउंस कर दिया. ‘हनुमान’ के अंत में सीक्वल ‘जय हनुमान’ को टीज़ किया गयाथा. उसके बाद 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन फिल्म का पहलाऑफिशियल पोस्टर भी उतारा गया. हाल ही में फिल्म के डायरेक्टर प्रशांत वर्मा नेबताया कि वो बड़ी कास्ट को साथ लाने में लगे हुए हैं. ज़ूम से हुई बातचीत मेंउन्होंने कहा कि ‘जय हनुमान’ में कोई बॉलीवुड स्टार लीड रोल कर सकता है. देखेंवीडियो.