Janhvi Kapoor और Gulshan Devaiah की हाल ही में एक फिल्म आई थी. नाम था- Ulajh. पिक्चर कुछ खास नहीं चली. अब हाल ही में गुलशन ने ‘उलझ’ के फेलियर पर बात की है. उनका कहना है कि फिल्म फ्लॉप होने का कोई एक कारण नहीं हो सकता. इसके ना चलने के पीछे टिकट की कीमत, स्टार वैल्यू और कॉम्पटीशन जैसे बहुतेरे कारण हो सकते हैं. उदाहरण देते हुए गुलशन ने ये भी कहा कि कई बार तो Salman Khan और Alia Bhatt की फिल्में भी नहीं चलती. देखें वीडियो.