सवी सिद्धू. पूरा नाम त्रिलोचन सिंह सिद्धू. इनकी पहली फिल्म ‘पांच’ थी जो रिलीज़ नहीं हुई. ‘ब्लैक फ्राइडे’ में इनका महत्वपूर्ण रोल था. ‘गुलाल’, ‘पटियाला हाउस’ जैसी फिल्मों में भी काम किया. ‘बेवकूफियां’, ‘डी-डे’, ‘एस्केप फ्रॉम तालिबान’ जैसी फिल्मों में भी देखे गए. मौजूदा वक्त में सवी मुंबई में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी कर रहे हैं.