'पुष्पा' की हिंदी डबिंग करने वालों से मेकर्स का कलेश, वजह सुन दंग रह जाएंगे
‘पुष्पा’ के प्रोड्यूसर Mythri Movie Makers और गोल्डमाइन्स के बीच मतभेद हो गए हैं.
Advertisement
Allu Arjun की Pushpa 2 The Rule रिलीज़ के लिए तैयार है. फिल्म का पहला पार्ट Pushpa: The Rise का‘झुकेगा नहीं..’ जैसे डायलॉग महा-पॉपुलर हुए. ‘पुष्पा’ को हिंदी ऑडियंस तक पहुंचाने की ज़िम्मेदारी Manish Shah की कंपनी Goldmines Telefilms ने ली थी. इन्होंने साउथ की कई बड़ी फिल्मों को हिंदी में रिलीज़ किया था. ‘पुष्पा’ के प्रोड्यूसर Mythri Movie Makers और गोल्डमाइन्स के बीच मतभेद हो गए हैं. देखें वीडियो.