जब तक दुनिया में सनीमा रहेगा, तब तक हॉरर फिल्में रहेंगी. साथ ही रहेंगे वो लोग, जिन्हें हर हफ्ते नई हॉरर फिल्म की रिकमेंडेशन चाहिए. कि यार ऐसी फिल्म बताओ कि रात को उठकर पानी पीने की हिम्मत भी न हो. ऐसे ही लोगों के लिए कुछ हॉरर फिल्मों की रिकमेंडेशन, जिन्हें आप घर बैठे देख सकते हैं.