सड़क 2. आलिया भट्ट और आदित्य रॉय कपूर की फिल्म. कुछ दिन पहले फिल्म का ट्रेलररिलीज़ हुआ. यूट्यूब पर ट्रोल्स ने इसे डिसलाइक करने का ट्रेंड चला दिया. इतनाडिसलाइक किया गया कि ये ट्रेलर दुनिया में यूट्यूब का दूसरा सबसे ज्यादा डिसलाइक्डट्रेलर बन गया. पर ऐसा क्यों हुआ? कई रिपोर्टस में सूत्रों के हवाले से दावा कियागया कि महेश भट्ट के कहने पर रिया चक्रवर्ती ने सुशांत का घर छोड़ा. एक और खबरसूत्रों के हवाले से चली कि सड़क 2 में सुशांत सिंह राजपूत को हटाकर आदित्य को लियागया है. इनकी वजह से नेपोटिज़्म के खिलाफ एक डिबेट शुरू हुई और लोगों ने सड़क 2 केट्रेलर पर दे दना दन डिसलाइक का बटन दबा दिया. देखिए वीडियो.