Farah Khan ने Akshay Kumar फैंस और मीम लवर्स को एक बड़ी खुशखबरी दे दी है. खबर हैकि वो जेन Z ऑडियंस के लिए कल्ट फिल्म Tees Maar Khan का सीक्वल बनाने जा रही हैं.इसमें Ananya Panday को भी काम करने का मौका मिलेगा. फराह ने उन्हें Katrina Kaifकी छोटी बहन का किरदार देने की बात कही है. हाल ही में फराह और अनन्या, ट्विंकलखन्ना-काजोल के शो 'टू मच' में बतौर गेस्ट पहुंचीं थी. इसी बातचीत के दौरान 'तीसमार खान' का ज़िक्र निकला. तबसे ही अफवाहों का बाज़ार गर्म हो गया है कि ‘तीस मारखान’ का सीक्वल बनने जा रहा है. पूरी खबर जानने के लिए देखें वीडियो.