डायरेक्टर अनुभव सिन्हा की ‘मुल्क’ के बाद अगली फिल्म आ रही है- ‘आर्टिकल 15’. मगरएक बात पर बवाल शुरू हो गया है. जैसे ‘पद्मावत’ के साथ हुआ था. उसी टाइप का. इसफिल्म की रिलीज़ पर रोक लगाने की बात कही जा रही है. कुछ संगठनों का मानना है किये फिल्म ब्राह्मणों को गलत तरीके से दिखा रही है. दरअसल ये मामला उठा ‘आर्टिकल 15’के ट्रेलर के एक सीन से. इस सीन में आरोपियों को ‘महंत जी के आश्रम के लड़के’ कहागया है. महंत जी यानी उच्च कुल के ब्राह्मण. इस बात से ब्राह्मण कम्युनिटी कीभावनाएं आहत हो गई हैं. वीडियो में देखिए क्या है पूरा मामला.