'दृश्यम 3' को लेकर एक बड़ा कास्टिंग ट्विस्ट सामने आया है. प्रोड्यूसर कुमार मंगतपाठक ने कंफर्म किया है कि फिल्म में अक्षय खन्ना की जगह जयदीप अहलावत को लिया गयाहै. पहले की रिपोर्ट्स के उलट, यह मामला फीस को लेकर नहीं था, बल्कि विग पहनने औरकहानी की कंटिन्यूटी बनाए रखने को लेकर विवाद था. अक्षय के अचानक फिल्म छोड़ने सेकानूनी कार्रवाई कैसे हुई? जानने के लिए पूरा वीडियो देखें.