रोहित शेट्टी ने कंफर्म कर दिया है कि वो ‘गोलमाल’ का पांचवा पार्ट बनाएंगे.पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि ‘सिंघम 3’ पर काम खत्म करने केबाद वो ‘गोलमाल 5’ पर काम शुरू करेंगे. उन्होंने कहा कि वो जब तक फिल्में बनाएंगे,तब तक ‘गोलमाल’ वाली फिल्में बनाते रहेंगे. साथ ही अजय देवगन इसका हिस्सा भी होंगे.देखिए वीडियो.