धनुष की फिल्म 'कैप्टन मिलर' रिलीज़ हो चुकी है. अरुण माथेसवरन फिल्म के राइटर औरडायरेक्टर हैं. ‘कैप्टन मिलर’ पोंगल रिलीज़ है. ‘गुंटूर कारम’, ‘हनुमान’, ‘आयलान’ और‘मेरी क्रिसमस’ जैसी फिल्मों के सामने रिलीज़ हुई है. कुल मिलाकर जनता के पास थिएटरजाकर देखने के लिए कई ऑप्शन हैं. ऐसे में ‘कैप्टन मिलर’ बेस्ट ऑप्शन है या नहीं,जानने के लिए ये मूवी रिव्यू देख लीजिए.