1997 में आई शाहरुख खान और माधुरी दीक्षित की फिल्म 'कोयला' ने खूब सुर्खियां बटोरीथी. इस फिल्म में शाहरुख और माधुरी के साथ एक्ट्रेस दीपशिखा नागपाल भी नजर आईं थी.फिल्म में शाहरुख के साथ दीपशिखा का एक सीन चर्चा का विषय बन गया. इससे एक्ट्रेस कीबेटी भी नाराज थी. शाहरुख के साथ दीपशिखा का क्या सीन था? इस बारे में दीपशिखा नेक्या बताया? जानने के लिए वीडियो देखें.