दबंग फेम डायरेक्टर अभिनव कश्यप, अनुराग कश्यप के छोटे भाई हैं. फिर भी दोनों केबीच लंबे समय से कोई बातचीत नहीं है. अभिनव के मुताबिक, अनुराग अक्सर उन्हें पीटाकरते थे. साथ ही वो उनसे अपने सारे रिश्ते-नाते तोड़ चुके हैं. एक हालिया इंटरव्यूमें उन्होंने बताया कि किस वजह से उनकी मां अनुराग से नाराज़ हैं? जानने के लिएदेखिए वीडियो.